Wednesday, 22 June 2011

नेता की झूठ


एक बार राज्य के सभी नेता बस में सफर कर रहे थे| बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी| कुछ नेता वहीं दम तोड़ दिए और कुछ घायल हो गए| किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर लेकिन गाँव वालों ने सभी (जो घायल थे, पर जिंदा थे; उन्हें भी) को दफना दिया| पुलिस आई, पूछताछ करने लगी – सभी तो मरे नहीं होंगे, कुछ घायल भी होंगे| सभी को क्यों दफनाया? गाँव वालों ने जवाब दिया, “नेता लोग का भाषण वर्षों से सुनते आ रहे हैं| सभी नेता झूठ ही बोलते आये हैं| जो नेता बोलते थे कि मैं जिन्द्दा हूँ मुझे बचाओ, हमें लगा कि यह बात भी ये नेता लोग हमेशा की तरह झूठ ही बोल रहे होंगे, इसलिए हमने सबको दफना दिया|
जबकि वे बोल रहे थे कि वे जिंदा हैं, उन्हें नहीं दफनाया जाये|

No comments:

Post a Comment